वापी महिला क्लब ने आयोजित किया सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर

वापी महिला क्लब ने 1 दिसंबर को ब्लॉसम मैटरनिटी हॉस्पिटल में डॉ. वंदना खलासी के मार्गदर्शन में 100 लड़कियों के लिए एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस टीकाकरण को मात्र ₹200 की अत्यंत रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया, जबकि बाजार में इसकी कीमत ₹4000-₹5000 प्रति डोज होती है। क्लब इन 100 लड़कियों को दो डोज प्रदान करेगा।
यह आयोजन वापी महिला क्लब द्वारा एक चैरिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा अग्रवाल और सचिव श्रीमती साधना बाजपेई ने की। क्लब की संस्थापक सदस्य श्रीमती राजकुमारी बाफना, श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती किरण संखला और श्रीमती मंजू बेरिया एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज सुराणा इस मौके पर उपस्थित थीं।
क्लब की समिति सदस्यों, जिनमें श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती लक्ष्मी और श्रीमती प्रीति कोचर शामिल थीं, ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनंदा जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस परियोजना के लिए फंड की व्यवस्था क्लब द्वारा आयोजित मेगा बिंगो नाइट से की गई थी। वापी महिला क्लब की अगली परियोजना "सारीथॉन सीजन 2" भी सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता और सहायता के लिए समर्पित होगी।
वापी महिला क्लब का यह कदम समाज के प्रति उनके सेवा भाव को दर्शाता है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

close